सरकार के आदेश मुख्यालय ना छोङे अधिकारी और कर्मचारी: एसडीएम वीरेंद्र सिंह

गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई के पुख्ता इंतजाम के लिए दिए निर्देश-
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी | एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी आदेशों की पालना करते हुए गर्मी के सीजन में पानी की दिक्कत के कारण कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय ना छोड़े।
एसडीएम ने अवगत करवाते हुए कहा कि गर्मी के सीजन में पानी की कमी के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में जहां- 2 पानी की समस्या है। वहां टैंकरों से पीने के पानी की व्यवस्था करने, पानी की राशनिंग करने, अवैध कनैक्शनों पर अंकुश लगाने, प्रॉपर क्लोरिनेशन करने, भू-जल प्रबन्धन और सोशल व अन्य साधनों से लोगों को जल बर्बाद न करने को लेकर सचेत किया जाए।
इस सम्बन्ध में सभी विभागाध्यक्ष को उपरोक्त स्थिति से निपटने के लिए कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।