गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, झांकियों व मार्च पास्ट में दिखा विभागों का उत्साह
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कर्मी प्रशासन की रीढ़ होते हैं और इनके समर्पण से ही शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचती हैं।
सम्मानित होने वालों में पुलिस विभाग से सिपाही विशाल, राहुल, कपिल, मनीष, महिला हेड कांस्टेबल मोनिका तथा एएसआई हरिकृष्ण शामिल रहे। डीसी कार्यालय से क्लर्क अंकित व सेवादार संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक गुरुग्राम कार्यालय से हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, एसडीएम कार्यालय नूंह से कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नदीम को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जेल विभाग से हेड वार्डर मनोज गोदारा व वार्डर सुरेंद्र सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डॉक्टर हरेंद्र सिंह, शहरी स्थानीय निकाय नूंह से सफाई कर्मचारी सुरेंद्र कुमार व संजय कुमार, जिला न्यायालय नूंह से अधीक्षक रामधारी सैनी व स्टेनो दिनेश कुमार को सम्मान प्रदान किया गया। वहीं डीसी आर्बिट्रेटर कोर्ट से रीडर गिर्राज सिंह व शमीम अहमद तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायक सचिन कुमार भी सम्मानित होने वालों में शामिल रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की झांकी द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
मार्च पास्ट प्रतियोगिता में वाईएमडी कॉलेज नूंह की सीनियर एनसीसी बॉयज टुकड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शहीद लेफ्टिनेंट किरण सिंह शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी की सीनियर एनसीसी गर्ल्स टुकड़ी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर एनसीसी वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की टुकड़ी प्रथम तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बाई की एनसीसी टुकड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
समारोह देशभक्ति, अनुशासन और प्रशासनिक समर्पण के संदेश के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
