निरीक्षक बनने पर कार्यालय कर्मचारियों ने जताई खुशी

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय कनीना में कार्यरत उप निरीक्षक राजेश कुमार को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर सोमवार को स्टाफ सद्स्यों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया है। पदोन्न्ति होने के बाद उनका स्थानांतरण रेवाडी जिला मुख्यालय कर दिया गया है। कनीना कार्यालय में आयोजित इस समारोह में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी केसर सिंह, निरीक्षक ध्यान सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार व कनीना उपमंडल के डिपो धारकों ने खुशी जताई है। केसर सिंह ने कहा कि राजेश कुमार ने भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में ज्वाईन किया था। पिछले 7 साल से उन्होंने कनीना में निष्ठापूर्वक सेवाएं दी। इस मौके पर ओमप्रकाश, संजय कुमार, नरेश कुमार, दलीप सिंह सहित स्टाफ सद्स्य उपस्थित थे।