फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त

0

चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर मोबाइल नंबर पर कर सकते है शिकायत
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद । फरीदाबाद नगर निगम के चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। 

हरियाणा के राज्य चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार नगर निगम चुनाव के लिए तीन श्रेणियां के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन पर्यवेक्षकों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न होगी। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में पारदर्शिता के लिए आईएएस अनीता यादव को सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस संबंधी मामलों के लिए आईपीएस डॉ़ राजश्री सिंह को पुलिस पर्यवेक्षक और एक्सपेंडिचर कमेटी के लिए डीईटीसी सुनीला सिंह को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने तीनों इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता की हिदायतों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने तथा पारदर्शिता बनाए रखने की इन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव के दौरान कहीं भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर उसकी शिकायत अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है।

आईएएस अनिता यादव- 8800540222

आईपीएस डॉ़ राजश्री सिंह- 9560011594

डीईटीसी सुनीला सिंह -9811953195

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *