प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर ऐतराज व सुझाव 1 अगस्त तक आमंत्रित
– प्रस्तावित कलेक्टर रेट के ड्राफ्ट को जिला की वेबसाइट एनयूएच.जीओवी.इन पर किया अपलोड
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि वर्ष 2025-2026 के लिए जिला नूंह में कलेक्टर रेट निर्धारित किए जाने हैं। इस संबंध में जिला के सभी सब रजिस्ट्रारों एवं संयुक्त सब रजिस्ट्रार से कलेक्टर रेट के ड्राफ्ट भी प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावित कलेक्टर रेट के ड्राफ्ट को जिला की वेबसाइट एनयूएच.जीओवी.इन पर अपलोड कर दिया गया है। इन प्रस्तावित कलेक्टर रेट के ड्राफ्ट के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का ऐतराज या सुझाव है तो वह 1 अगस्त को सायं 5 बजे तक उपायुुक्त कार्यालय नूंह या संबंधित तहसील कार्यालयों में दे सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि आगामी 1 अगस्त को सायं 5 बजे तक यह ऐतराज या सुझाव उपायुक्त कार्यालय की ईमेल dcnuh@hry.nic.in या राजस्व अधिकारी कार्यालय की ईमेल mwtdro@gmail.com पर भेज सकते हैं। तय तिथि तक आमजन से प्राप्त सुझावों व आपत्तियों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार किया जाएगा, जिसके पश्चात कलेक्टर रेट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।