भारत विकास परिषद्, नारायण शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारत विकास परिषद्, नारायण शाखा का वर्ष 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह रचना शाला स्टूडियो सेक्टर-37 में श्रीमती विनीता गुप्ता, क्षेत्रीय महिला संयोजिका, हरियाणा साउथ-2 के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, सचिव रचना गोयल, कोषाध्यक्ष लोकेश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की तथा संस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर शाखा द्वारा हनुमान जयंती,बैसाखी और भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भक्तों हेतु प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर नारायण शाखा से राजीव पबरेजा, राकेश जैन, राममूर्ति अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल देबू,मधु अग्रवाल, विकास बंसल, पंकज सक्सेना, दीपक गोयल, दिनेश शर्मा, अतुल गोयल, रुचि सक्सेना, अनुभा रेड्डी, योगेश गर्ग, निखिल गर्ग, ममता पाराशर, जूही वर्मा, प्रणव वर्मा, लोकेश शर्मा, विनीत गुप्ता (परिवार सहित), रमेश गोयल (परिवार सहित), कोको वर्मा एवं अन्य सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।