तावडू में पोषण माह और महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

– महिलाओं तथा बच्चों में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है पोषण माह और महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य : जितेन्द्र कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल तावडू में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण माह और महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चों में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जितेंद्र गुफा और गर्ग ने कहा कि उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय स्तर के आठवें पोषण माह का शुभारंभ किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, माताओं, किशोरी बालिकाओं तथा ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। अधिकारियों ने संतुलित आहार, आयरन और फोलिक एसिड की गोली का सेवन, टीकाकरण, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के अधिकारों, स्वरोजगार योजनाओं, आत्म-सहायता समूहों तथा शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा की गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पोषण पर आधारित नाट्य मंचन, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, परामर्श सत्र और प्रश्नोत्तर गतिविधियां आयोजित की गईं। उपस्थित महिलाओं ने स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए।
एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि कुपोषण से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सही पोषण अपनाएं और समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आएं।
यह कार्यक्रम जिले में पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में स्वास्थ्य और समानता की दिशा में ठोस परिवर्तन संभव हो सके।
कार्यक्रम के अंत में सहभागियों को पोषण संबंधी जानकारी पुस्तिका और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित किया।