नम्बरदारों ने मानदेय जारी करने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नम्बरदार एसोसिएशन की ओर से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उन नंबरदारों का मानदेय जारी करने की मांग की है जिनके नाम या जन्म तिथि आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में भिन्न थी। सेहलंग वासी नम्बरदार जगदेव सिंह,अमरचंद, नत्थूराम, रिषीराज ने ज्ञापन में बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में ऐसे करीब 50 नम्बरदार हैं जिनके नाम व जन्मतिथि में त्रुटि थी। जिन्होंने उस त्रुटि को दुरूस्त भी करवा लिया है। ऐसे नंबरदारों का मानदेय रोक लिया गया था। एसोसिएशन ने उनका मानदेय जारी करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बंद किए गए एवं रिक्त पडे नम्बरदार के पद पर नयी नियुक्ति करने की मांग की है।