नूंह एसपी का जिले में व्यापक दौरा, साइबर अपराध, नशे के खिलाफ लगातार जागरूकता।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने शनिवार को दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए जिले के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण और कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए । इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए पिनगवां थाना की प्रस्तावित जमीन का दौरा किया ।
इसके पश्चाचात एसपी राजेश कुमार पिनगवां के गांव अकबरपुर पहुंचे, जहां साइबर अपराध एवं नशे के खिलाफ एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधारोपण कर उन्होंने ग्रामीणों को साइबर ठगी और नशे की लत से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया । उन्होंने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई, जिसे ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वीकार किया । दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें । धार्मिक उत्सवों के इस महीने को ध्यान में रखते हुए, एसपी ने जिला का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि बाजार, बस स्टैंड, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस की विशेष तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा बनी रहे । इसके साथ ही उन्होंने पिनंगवा पंचायत में प्रस्तावित पुलिस थाना की जमीन का निरीक्षण किया ।
जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के इन प्रयासों से आमजन और पुलिस के प्रति विश्वास व तालमेल भी बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि साइबर अपराध और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ।