मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप नूंह रेड क्रॉस और बेस्ट ग्रुप द्वारा मेगा रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त और जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी तथा जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को फतेहपुर तावड़ू स्थित बेस्ट ग्रुप की बेस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (बेस्ट ऑटो यूनिट-5) में मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेगा स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन नूंह डॉ. सरबजीत थापर का स्वागत बेस्ट ग्रुप के चेयरमैन एस.के. जैन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेस्ट ग्रुप ने की। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ और सुदृढ़ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण बेहद आवश्यक है। नियमित जांच से बीमारियों का समय रहते पता लग जाता है और उपचार में आसानी मिलती है।”

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और चेयरमैन ने परिसर में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

61 कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रक्तदान शिविर में कंपनी के लगभग 61 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने उपस्थित लोगों को रक्तदान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु, 48 किलोग्राम से अधिक वजन और 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन वाला स्वस्थ व्यक्ति निर्धारित अंतराल पर रक्तदान करने के योग्य है।

रक्तदान शिविर के संचालन में डॉ. स्वाति यादव, इंचार्ज, रक्तकोष, राजकीय अस्पताल मंडीखेड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

300 कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 300 कर्मचारियों की शुगर, रक्तचाप, हृदय गति, बलगम, आंख, दांत आदि की जांच की गई, जिसमें चिकित्सा टीम ने कर्मचारियों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *