नूंह पुलिस की पहल, एएसपी नूंह ने पेट्रोल पंप, स्कूल और मैडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी लगाने के दिये निर्देश, अपराध पर कसेंगे शिकंजा ।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह, (एएसपी) आयुष यादव ने शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों, स्कूल प्रबंधकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए गए। 

एएसपी ने कहा कि सभी के सहयोग से अपराध पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिले के तीन दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालक, स्कूल संचालक और केमिस्ट संचालक शामिल हुए। एएसपी आयुष यादव ने सभी से विस्तृत चर्चा की और अपराध संबंधी समस्याओं को सुना। साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए। बैठक के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के आसपास अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि इससे अपराधों की जांच में मदद मिलेगी । कई बार सड़क व अन्य दुर्घटनाएं पेट्रोल पंप के निकट होती हैं, जिनकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो जाती है, जो पुलिस के लिए उपयोगी साबित होती है । इसी तरह बड़े अपराधिक मामलों की जांच में भी ये कैमरे सहायक भूमिका निभाते हैं । मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए विशेष निर्देश देते हुए एएसपी ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण मदद करेंगे। उन्होंने केमिस्ट संचालकों से विशेष अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ खरीदने की कोशिश करे या आसपास नशे की गतिविधियां दिखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में उपस्थित सभी संचालकों ने जिला पुलिस की अपराध नियंत्रण मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

एएसपी आयुष यादव ने सभी के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *