सेवा पखवाड़े के तहत नूंह पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी – गांव मेवली में थाना प्रबंधक आकेड़ा ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सेवा पखवाड़े के अवसर पर नूंह जिले में नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नूंह पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को थाना प्रबंधक आकेड़ा ने गांव मेवली में ग्रामीणों को नशा के दुष्परिणाम, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।

अभियान के दौरान थाना प्रबंधक आकेड़ा ने उपस्थित लोगों को समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने, अज्ञात कॉल/लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने और ऑनलाइन ठगी से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स भी बताए।

यातायात सुरक्षा के संदर्भ में ग्रामीणों को ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणाम एवं सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह और प्रदेश के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिलेभर में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को नशा, साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाना है।

इस मौके पर स्थानीय सरपंच, गांव के गणमान्य लोग, महिला एवं युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *