नूंह जिले में रोहिंग्या बस्तियों पर एक साथ चला नूंह पुलिस का सघन तलाशी अभियान।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली विस्फोट के बाद नूंह जिले में नूंह पुलिस अलर्ट पर हैं । मंगलवार सुबह जिला पुलिस ने जिले की अलग-अलग रोहिंग्या बस्तियों में एक साथ बड़े स्तर पर तलाशी और सत्यापन अभियान चलाया ।

यह अभियान नूंह व पुन्हाना क्षेत्र की रोहिंग्या बस्ती में चलाया गया, जहां पुलिस की कई टीमों ने सुबह से झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की, सामान की तलाशी ली और लोगों से विस्तृत पूछताछ की । रोहिंग्या बस्ती के निवासियों ने पुलिस का पूरा सहयोग किया और बताया कि पुलिस समय-समय पर ऐसे निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है ।

नूंह में सदर थाना प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे गांव चंदेनी स्थित रोहिंग्या शरणार्थी कॉलोनी में तलाशी अभियान चलाया गया । इस दौरान सुरक्षा एजेंट, सुरक्षा इकाई और नूंह पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे । सभी रोहिंग्या शरणार्थियों कि यूएनएचसीआर कार्ड के आधार पर पहचान सत्यापित की गई । चैकिंग के दौरान 7 व्यक्ति काम पर बाहर जाने पाए गए, लेकिन कोई भी अनलिस्टेड (बिना रजिस्ट्रेशन) व्यक्ति नहीं मिला । पुलिस की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2012 से जिला नूंह में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की वर्तमान संख्या 385 परिवारों में कुल 1,713 (महिला-पुरुष-बच्चे सहित) है । सुरक्षा की दृष्टि से इनकी समय-समय पर जांच की जाती रही है । पुलिस अधिकारियों ने दोनों जगहों पर लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये अभियान नियमित सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा हैं और इसमें घबराने की कोई बात नहीं है । कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है । जिले में मस्जिदों, मदरसों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी निरीक्षण अभियान जारी है । पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह सामान्य सुरक्षा चैकिंग है, कोई हड़कंप जैसी स्थिति नहीं है । लोग शांति बनाए रखे और अफवाहों से बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *