अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही नूंह पुलिस 

0

-नशा तस्करों, ईनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकङकर सलाखों के पीछे भेजा 
-अपराध करने वाले अपराध छोङे नही तो सख्ती से निपटेगी नूंह पुलिस
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के दिशा-निर्देश पर जिला नूंह पुलिस के द्वारा जघन्य अपराधो में वांछित संवेदनशील अपराधियों, नशा तस्करों की गिरफ्तारी, अवैध असला की बरामदगी, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, लूट, स्नैचिंग, हत्या, गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास व अन्य संगीन वारदातों के मामलो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष सफलता हासिल की है ।

 ईनामी बदमाश :-

वर्ष 2025 में नूंह पुलिस के द्वारा 10 ईनामी बदमाशों जिन पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार किया गया । 

अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही :-

इसके अतिरिक्त अवैध रुप से असला रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 32 अभियोग दर्ज करके 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 36 देशी कट्टे, 09 पिस्टल, 13 मैगजीन एवं 50 जिंदा कारतूस बरामद किये ।

 NDPS ACT. के तहत कार्यवाही :-

इसके अतिरिक्त NDPS ACT. के तहत कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 69 अभियोग अंकित करके 113 आरोपी गिरफ्तार किये गये । इन आरोपियों से 1181 किलोग्राम गांजा पत्ती, 97 किलोग्राम सुल्फा, 2158 बोतल प्रतिबंधित सिरफ, 17866 नशीली कैप्शूल, 144 नशीले इंजैक्शन, 3.089 ग्राम हेरोईन, 17 किलोग्राम चुरा पोस्त एवं 1.700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है । 

आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही :-

इसके अतिरिक्त आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस के द्वारा अवैध रुप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 71 अभियोग दर्ज करके 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 1905 बोतल देशी शराब, 60 लीटर कच्ची शराब, 20254 बोतल अंग्रेजी शराब व 805 बोतल बीयर बरामद की गई है । 

जुआ / सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही :-

इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने / लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 32 अभियोग दर्ज करके 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 4,17,275 रुपये बरामद करके व अन्य सामान जब्त किया है । 

उद्धघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही :-

इसके अतिरिक्त उद्धघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस के द्वारा 268 उद्धघोषित अपराधी व 48 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किये गये । इनमे से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे ।

चोरी के वाहनो की बरामदगी :- 

इसके अतिरिक्त नूंह पुलिस ने करोड़ो रुपये के 234 चोरी शुदा वाहनों एवं 27,17,685 रुपये के 255 गुम हुये मोबाईलो को बरामद किया है ।

इसके अतिरिक्त लुट, डकैती, नशा तस्करी, हत्या के प्रयास, हत्या व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित करीब 642 अपराधियों सहित अऩ्य वारदातों में वांछित 5830 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं । 

इसके अतिरिक्त साईबर अपराधियों पर नकेल कसते हुए 376 मुकदमा दर्ज कर 531 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 463 मोबाईल फोन, 1133 सिमकार्ड व 43,09,688 रुपये सहित अन्य सामान को बरामद किया तथा 16590 मोबाईल नम्बर एवं 4411 आईएमआई नम्बर को बंद कराया । 

नूंह पुलिस ने यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ 1,36,916 वाहनों के चालान कर 1679 वाहनों को सीज कर उनसे करीब 01 करोड़ 87 लाख 54 हजार नौ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया ।

पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के द्वारा जिला नूंह की आम जनता से अपील की गई है की यदि उन्हें अपने ईलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम नूंह के मो.न.-8930900281 पर सुचित करें, अपने ईलाका में अपराधों पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग करें । इस प्रकार की कोई सुचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *