नूंह पुलिस ने फर्जी सिम सप्लायर साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए फिरोजपुर झिरका पुलिस ने फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थाना सदर फिरोजपुर झिरका में दर्ज बीते साल 1 जुलाई को दर्ज एफआईआर से जुड़ी हुई है, जिसमें पहले ही एक आरोपी साहिब उर्फ सब्बू को गिरफ्तार किया जा चुका था।
गत वर्ष के जून माह की एक रात पुलिस की टीम दिल्ली–मुंबई हाईवे पर घाटा शमशाबाद पुल के नीचे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर साहिब उर्फ सब्बू पुत्र आसम निवासी दौरखी थाना फिरोजपुर झिरका के तिगरा मोड़ पर दबिश देकर काबू किया गया। तलासी लेने पर चार फर्जी एक्टिवेटेड सिमें तथा एक आईफोन-15 मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी साहिब उर्फ सब्बू के स्वीकृति कथन में कासिद उर्फ पलटू पुत्र जमशेद उर्फ जम्मा निवासी दौरक्की का नाम सामने आया, जो उसे फर्जी सिम उपलब्ध कराता था। इसी आधार पर अब पुलिस ने आरोपी कासिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कासिद साइबर फ्राड नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और फर्जी सिमों के जरिए साइबर ठगों को मदद पहुंचा रहा था। मामले में आगे की जांच जारी है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
