नूंह पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड 

0

अवैध हथियार सहित युवक काबू,आरोपी के ठिकाने से 01 रिवाल्वर, 04 तमंचा, 01 पौना, पांच कारतूस सहित अवैध हथियार बनाने के औजार भी बरामद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीआईए पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार सहित एक युवक को काबू किया है। जिसके ठिकाने से 04 तमंचा, 01 रिवाल्वर, 01 पौना, पांच कारतूस सहित अवैध हथियार बनाने के अनेकों औजार और उपकरण भी बरामद हुए है । आरोपी की पहचान अब्दुल्ला पुत्र रोशन खान निवासी आंधाकी थाना बिछोर के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 

पुन्हाना सीआईए की एक टीम अपराध की रोकथाम हेतु होडल रोड़ ट्रक मार्केट पुन्हाना में मौजूद थी । उसी दौरान सूचना मिली कि अब्दुल्ला निवासी आंधाकी थाना बीछोर अवैध हथियार लेकर घीडा मोड़ पर बेचने के लिए खड़ा है । सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देते हुए एक युवक को दबोचा। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान अब्दुल्ला उपरोक्त के रूप में कराई। तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा मिला।

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पुराने अवैध हथियारों की मरम्मत कर बेचने के कार्य में संलिप्त है। अब्दुल्ला से पूछताछ के आधार पर एक अन्य ठिकाने से तीन तमंचा, पांच कारतूस, एक रिवाल्वर, एक पौना, हथियार बनाने के औजार जिनमें एक शिकंजा, गाटर टुकड़ी, तिपाई लोहा, छोटा सिलेंडर, प्लास, पेचकस ग्राइंडर कटर, छेनी, गैस पंप दो देशी नाल, लोअर बॉडी, कवर लकड़ी बंदूक ड्रिल मशीन आदि सामान बरामद हुआ । 

जानकरी के मुताबिक आरोपी पुराने हथियारों को रिपेयर कर बेचने के काम में भी जुड़ा था। आरोपी को बाद पूछताछ नियम अनुसार अदालत में पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *