नूंह पुलिस ने चार साइबर ठगों को दबोचा, ‘सलमान खान’‘संजय अरोड़ा’ के नाम से ठगी पालतू कुत्तों की फर्जी बुकिंग और फर्जी पहचान से लोगों को बनाया शिकार।


City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की साइबर क्राइम व स्थानीय पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में सलिम पुत्र मकसूद निवासी मलहाका, अब्बास पुत्र ईसूफ उर्फ यूसुफ निवासी मलहाका, आमिर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बीछोर और आमिर शामिल हैं।
पहले मामलें में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने सालिम को चीड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया। वह फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर ‘सलमान खान’ और ‘संजय अरोड़ा’ के नाम से लोगों को आर्थिक मदद का झांसा देकर ठगी करता था। उसके पास से मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़े सबूत मिले। दूसरे मामले में अपराध अनुसंधान शाखा तावडू ने अब्बास को नूंह तावडू रोड, हर्बल पार्क से पकड़ा । वह पालतू कुत्तों की फर्जी बुकिंग कर लोगों से पैसे ऐंठता था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, ठगी से जुड़ी चैट और स्कैनर बरामद हुए। तीसरे मामलें में थाना पिनगवां पुलिस ने पुलिस ने पिनंगवा क्षेत्र से आमिर को गिरफ्तार किया। वह अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम से लोगों को ऑनलाइन ठगता था। उसके पास से मोबाइल फोन, सिम और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए। चौथे मामले में अपराध शाखा पुन्हाना ने आमिर को गिरफ्तार किया, जो फर्जी सिम और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करता था।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत हाल ही में यह चार गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस लगातार इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि आमजन को साइबर ठगी से बचाया जा सके। सभी आरोपियों को नियमानुसार अदालत में पेश किया गया ।