ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत नूंह पुलिस की कार्रवाई, जुआ-सट्टे खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 31,730 रुपये नकद बरामद
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बुधवार रात को नगीना व आकेड़ा थाना क्षेत्र में जुआ एवं सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। तीन अलग-अलग मामलों में कुल 8 आरोपियों को पकड़ा गया तथा उनसे 31,730 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, एक डायरी व एक बॉल पेन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि पहले मामलें में बुधवार की रात को भादस क्षेत्र में जुआ खेलते अख्लाख पुत्र मोहम्मद इशाक, तस्लीम पुत्र जाकिर, अब्बास पुत्र सुलेमान व हुस्सा सभी निवासी गांव भादस थाना नगीना को दबोचा गया। इनके पास से 810 रुपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए । पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामलें में थाना आकेड़ा क्षेत्र
गोहाना में चाय के खोखे पर जुआ खेलते चार लोग पकड़े गए । इधर गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर के नेतृत्व में दबिश दी गई थी । इस दौरान
आरोपी समसुद्दीन पुत्र इसराइल, आरिफ पुत्र कल्लू , राशिद पुत्र हसन मोहम्मद सभी निवासीगण गोहाना को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 13,200 रुपये नकद बरामद हुए । इसी प्रकार कार्रवाई के तहत तीसरे मामले में थाना नगीना क्षेत्र में हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के दौरान सट्टा खाईवाली करते सुमित कुमार पुत्र रमनलाल, निवासी वार्ड नंबर 12 नगीना को सीआईए स्टाफ फिरोजपुर झिरका ने दबोचा । उसके पास से 17,720 रुपये नकद, एक डायरी एवं एक बॉल पेन बरामद हुआ ।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेंगी । आमजन से अपील की गई है कि जुआ-सट्टे की किसी भी गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस थाने या 112 पर दें।
