ऑपरेशन ट्रैकडाउन में नूंह पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह जिला पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 03 दर्जन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने बताया कि डीजीपी कार्यालय से मिले आदेशों के तहत यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और 20 नवंबर तक जिले भर में अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई जारी रहेगी ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी गंभीरता से शिकंजा कस रही है । फरार अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । नूंह पुलिस की यह मुहिम न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि आमजन के मन में सुरक्षा का विश्वास भी जगा रही है । पुलिस की सीआईए, क्राइम ब्रांच, पीओ स्टाफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने लगातार दिन-रात छापेमारी कर इन वांछित अपराधियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया । इनमें से कई आरोपी वर्षों से फरार चल रहे थे और गंभीर धाराओं के तहत वांछित थे । वहीं सोमवार को 03 गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इनमें सन्नी गांधी पुत्र अशोक गांधी निवासी शांति नगर ऋषिकेश उत्तराखंड को थाना नगीना में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त मौसिम पुत्र सरीफ एवं सैकुल पुत्र जाकिर निवासीयान रानिका थाना सदर नूंह को डकैती की धाराओं में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त साईबर अपराधों में संलिप्त कुल 03 दर्जन से अधिक साईबर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है ।

पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो आगे भी जारी रहेगी । पुलिस की टीमें पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर हर फरार अपराधी तक पहुंच रही हैं । उन्होंने बताया कि जनता का सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तुरंत कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कहीं भी छिप जाएं, नूंह पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *