नूंह पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जे से 05 मोबाईल फोन व 08 सिम बरामद ।
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| निरीक्षक सुभाष प्रभारी एन्टी-नारकॉटिक्स सैल एवं अपराध शाखा तावडू ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधान सिपाही कुतुबद्दीन अपनी टीम के साथ गश्त में थाना सदर तावडू क्षेत्र में मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई हमजा पुत्र शेर मौहम्मद निवासी घासेडा व साकिर पुत्र मन्जूर निवासी उटावड का नंगला जिला मथूरा (यू0पी0) हालाबाद चाहलका थाना सदर तावडू, जिला नूंह फर्जी सिमों, फर्जी मोबाईल फोन एवं फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करके आमजन से संपर्क कर उनके जानकार बनकर अपने झांसे में लेकर फर्जी ट्रांजेक्सन टैक्सट मैसेजों को फर्जी सिमों के इस्तेमाल से डालकर / भेजकर फर्जी फोन-पे / गुगल-पे व अन्य बैंक खातों में रुपये ड़लवाकर आनलाईन ठगी करते हैं । जो आज भी सोहना–तावडू रोड चाहलका मोड पर कहीं जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े हैं । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्सों को काबू किया । नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम हमजा उपरोक्त व दुसरे ने अपना नाम साकिर उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर दोनों शख्सों के कब्जा से 05 मोबाईल फोन व 08 सिम बरामद हुई । पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में फर्जी ट्रांजेक्सन टैक्सट मैसिज, आमजन के साथ संदिग्ध चैटिंग व आमजन के फोटो, क्यूआर कोड़ वगैरा मिली । सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके निरीक्षक ओमबीर, थाना साईबर क्राईम नूंह द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं । दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।