नूंह विधायक आफताब अहमद ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट तथा मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन दिया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह से विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नूंह जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम में गिरावट व शाहिद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ की दुर्दशा को लेकर ज्ञापन दिया है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने यह बात रखी गई की 22 जिलों में सबसे फ़ीसदी नूंह जिला 12वीं कक्षा के रिजल्ट में रहा है। वही अन्य जिलों की बात करें तो वहां पर 80% का रिजल्ट रहा है और नूंह जिला का 45% रिजल्ट रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में काफी बार स्कूलों में अध्यापकों की कमी के मुद्दे को उठाया है इसके अलावा विधानसभा में भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो स्कूलों का रिजल्ट किस प्रकार अच्छा आएगा। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए। मंडल आयुक्त की निगरानी में इसकी समीक्षा कराई जाए। 

उन्होंने कहा कि इस बार के खराब रिजल्ट पर इस तरह का बहाना ना बनाया जाए की नकल रोकने की वजह से 12वीं कक्षा का रिजल्ट खराब आया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिले के बहुत से ऐसे स्कूल हैं जिनका रिजल्ट सब प्रतिशत आया है जहां पर अध्यापक पूरे थे और छात्र-छात्राओं ने भी मेहनत की थी। आफताब ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए जिससे स्कूलों के रिजल्ट में सुधार हो सके।

शाहिद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज को लेकर कहां की फरवरी में जिले के विधायकों ने धरना दिया था। हजारों करोड रुपए की लागत से कांग्रेस सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज बनाया था लेकिन अब यह मेडिकल कॉलेज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 

आज सिर्फ यह मेडिकल कॉलेज एक रेफर कॉलेज के नाम से जाना जाने लगा है। मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को विधानसभा में भी कई बार उठाया गया और अब मुख्यमंत्री को भी इसको लेकर ज्ञापन दिया है।

वही मुख्यमंत्री नायक सैनी ने विधायक आफताब अहमद को भरोसा दिलाया है कि मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सभी सुविधाएं पुरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *