नूंह विधायक आफताब अहमद ने तीन नए आपराधिक कानून को लेकर सरकार को जमकर घेरा।
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| देश में आज से भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बदले भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए है। जिस पर नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम सांसद और विधायक बनते है हम कानून पास करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभा हो यह अधिकार जनता हमें देती है कि हम उन कानून को बनाए। उन्होंने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली में केंद्र सरकार ने तीन नए कानून बनाए हैं जब उनकी बात करते हैं तो उन कानून को लोकसभा, राज्यसभा में 146 सांसद कांग्रेस के थे वह सुरक्षा की कमी के ऊपर बहस चाह रहे थे। उन सांसदों को सस्पेंड करके लोकसभा में बिना चर्चा किए तथा बिना उनके परिणामों को देखे हुए ऐसे बड़े ही महत्वपूर्ण कानून को बदलने का काम किया है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यह प्रजातंत्र का सबसे बड़ा मजाक है जो लोग लोकतंत्र और संविधान कि रक्षा की बात करते है उनका यह जीता जागता उदाहरण है ना उन्हें संविधान की प्रभाव है ना संसदीय प्रणाली की प्रभाव है और ना जनता की प्रभाव है वह सोचते हैं कि हमने कानून बना दिया है और लोगों पर लाद दिया है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि तुरंत इसे स्थगित करें और इस कानून को लागू जब करें जब संसद में बिश्रित चर्चा हो जाए और जो जनता के हित में हो वह कानून लागू किया जाए।