नूंह विधायक आफताब अहमद ने मंडी बोर्ड अधिकारियों के साथ की बैठक, अनाज मंडी व ग्रीन वेजिटेबल मार्केट में जल्द होंगे विकास कार्य।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के विधायक आफताब अहमद ने आज एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (मंडी बोर्ड) के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिले में चल रहे और आगामी विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि बैठक के दौरान सबसे पहले नूंह अनाज मंडी की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी की आंतरिक सड़कें बुरी तरह से टूट चुकी हैं, पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है, बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और सर्विस रोड की हालत भी खराब है। इन समस्याओं को लेकर मंडी बोर्ड अधिकारियों से आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया है कि नूंह अनाज मंडी के विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का बजट स्वीकृत हो चुका है, और बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आफताब अहमद ने कहा कि “कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, साथ ही मंडी में बिजली और पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जाए।”
बैठक में दक्षिण हरियाणा की सबसे आधुनिक ग्रीन वेजिटेबल मार्केट से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। आफताब अहमद ने बताया कि यह मार्केट कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनाई गई थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में इस मार्केट में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू ग्रीन वेजिटेबल मार्केट में किसानों के लिए पीने के पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए, मार्केट में प्रकाश व्यवस्था सुचारू की जाए और किसानों के लिए बनाए गए टीन शेडों की मरम्मत जल्द की जाए। मंडी में बनी हुई दुकानों के पीछे बिजली के खंभे लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मंडी बोर्ड की ओर से जिले में कई सड़कों के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जिन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाना चाहिए ताकि किसानों और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
आफताब अहमद ने कहा कि उनका उद्देश्य नूंह जिले के कृषि से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, ताकि किसान अपनी उपज को बेहतर वातावरण में बेच सकें और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
