सर्दियों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को नूह जिला पुलिस का बड़ा कदम,
-शहर थानों में रात्री पैदल गश्त के निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सर्दियों के मौसम में जिले में संभावित चोरी और लूट की वारदातों की आशंका को देखते हुए नूह जिला पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिले के विभिन्न शहर थानों के पुलिसकर्मियों को रात के समय पैदल गश्त करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य संभावित अपराधों पर पहले ही अंकुश लगाना है।
जिले के फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, तावड़ू और पिंजंगवा जैसे कस्बों में विशेष रूप से यह निर्देश लागू किए गए हैं। पैदल गश्त की यह व्यवस्था गुरुवार से शुरू हो गई है।
पुनहाना थाना पुलिस ने इसे पूरी मुस्तैदी से लागू किया, जिसमें कांस्टेबल प्रदीप, जॉनी और कृष्ण की ड्यूटी लगाई गई।
सर्दियों में चोरी जैसी वारदातों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस प्रशासन अपराध रोकथाम को लेकर पूरी तरह गंभीर है। स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।
बता दें कि हाल ही में 27 दिसंबर की सुबह पिनंगवा कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
इसके अलावा नए साल की शुरुआत में पुराने उपमंडल के गांव सिरौली में एक बुजुर्ग दंपति से सोने-चांदी के आभूषण लूटने की घटना सामने आई थी। इन वारदातों के बाद पुलिस ने यह सक्रिय कदम उठाया है।
पुलिस का मानना है कि रात्री पैदल गश्त से न केवल अपराधियों में भय पैदा होगा, बल्कि आमजन में सुरक्षा का भाव भी बढ़ेगा। जिला पुलिस आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेगी।
