नूंह जिला प्रशासन द्वारा मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित

0

खानपुर घाटी स्थित विटा चिलिंग प्लांट में की जाएगी मॉक एक्सरसाइज आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मॉक एक्सरसाइज के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

 बैठक में जिला प्रशासन के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जानकारी दी गई कि 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे खानपुर घाटी के वीटा चिलिंग प्लांट में डिजास्टर मैनेजमेंट हेतु मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के तहत सुबह 11बजे फायर अलार्म बजाया जाएगा। इसके बाद चिलिंग प्लांट में फर्स्ट रिस्पांडर सेफ्टी टीम, फायर सेफ्टी, सर्च और रेस्क्यू, फर्स्ट एड, म्यूचुअल एड मेंबर के साथ ड्रिल प्रारंभ होगी। ड्रिल के दौरान जिला स्तरीय इमरजेंसी टीम जिसमें फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली सेवाएं, इंडस्ट्री सेफ्टी हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, अर्बन लोकल बॉडीज, पब्लिक हेल्थ, रेड क्रॉस और अन्य संबंधित विभाग शामिल होकर अपनी भूमिका निभाएंगे। ड्रिल में प्रतिक्रिया समय का परीक्षण किया जाएगा।

बैठक में 7वीं एनडीआरएफ बटालियन, बठिंडा के कमांडेंट संतोष कुमार ने आपदा की स्थिति में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों और सूचित किए जाने वाले विभागों के बारे में जानकारी दी। इसे प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया, जिसमें हरियाणा व नूंह की भौगोलिक स्थितियों पर भी प्रकाश डाला गया। बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना की तरह गंभीरता से लें और समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और ड्रिल के दौरान निर्धारित रिस्पांस टाइम का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मॉक एक्सरसाइज जिले में डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों को परखने और आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मॉक ड्रिल से सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा और मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में तैयारियों को और बेहतर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर एसीयूटी अनिरुद्ध, यादव एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉक्टर चिनार चहल, डीएसपी हेडक्वार्टर अजायब सिंह,एनडीआरफ से असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार राणा, टीम इंस्पेक्टर संदीप कुमार सहित जिला के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *