नूंह साइबर टीम ने ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | साइबर टीम ने साइबर ठगी से जुड़े एक पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राहुल पुत्र दीपक निवासी शाहपुरा कलां थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद और तरुण पुत्र सुन्दर सिंह निवासी सिकरी थाना गदपुरी जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया । यह कार्रवाई अगस्त माह में दर्ज एक मुकदमे के तहत की गई है।

सुखबीर सिंह प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मेंद्र पुत्र गंगालाल निवासी जबा थाना छायंसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान धर्मेंद्र के कब्जे से फर्जी बैंक खातों की किट, दो एटीएम कार्ड, दो एयरटेल सिम कार्ड और संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि धर्मेंद्र साइबर अपराधियों को फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, जिनका उपयोग ऑनलाइन ठगी और डिजिटल फ्रॉड में किया जाता था । 

तकनीकी जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड विश्लेषण के दौरान राहुल और तरुण के नाम सामने आए, जिनके बैंक खाते साइबर अपराध में उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई। राहुल और तरुण के खातों से जुड़े एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए थे, जिनकी मदद से ठगी की रकम निकाली जाती थी।

पुलिस द्वारा प्राप्त डिटेल के आधार पर दोनों आरोपियों को मामले में शामिल कर गिरफ्तार किया गया। इससे पहले मुख्य आरोपी धर्मेंद्र की जमानत याचिका भी अदालत द्वारा दो बार खारिज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित साइबर अपराध चेन से जुड़ा है और आगे की जांच में और नाम सामने आने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *