नूंह साइबर पुलिस टीम ने तीन साइबर ठग दबोचे, फर्जी सिम व मोबाइल से कर रहे थे ऑनलाइन ठगी।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला साइबर क्राइम थाना नूंह पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकद राशि और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षक ओमवीर सिंह प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम को जिले में संचालित एक मोबाइल नंबर से संबंधित अलग-अलग शिकायतें पोर्टल पर मिल रही थी। टीम ने तकनीकी आधार पर संबंधित मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाकर कार्रवाई करते हुए हथनगांव निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया। उससे एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ नकद राशि बरामद हुई । जांच में सामने आया कि यह मोबाइल नंबर नवी मुंबई, महाराष्ट्र में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले में शामिल था। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की वारदात में इस्तेमाल किया गया एक अन्य मोबाइल फोन जानबूझकर नष्ट करने की बात स्वीकार की, जबकि दूसरी कार्रवाई में पुन्हाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नई बिछौर निवासी आकिल (24) और जहीर (22) को गिरफ्तार किया गया। इनसे दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट से जुड़े नंबर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। साइबर क्राइम पोर्टल जांच में पता चला कि इन मोबाइल नंबरों के जरिये उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली में कुल 17 हजार सौ रुपये की ठगी की गई थी। साथ ही आरोपी आकिल ने स्वीकार किया कि उसने वारदात में इस्तेमाल की गई चार फर्जी सिम कार्ड नष्ट कर दी थीं।
जिला पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामलें दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
नूंह पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या एप के जरिये बैंकिंग डिटेल साझा न करें और साइबर ठगी से सतर्क रहें। साइबर ठगी होने पर 1930 पर तुरंत कॉल करें ।