नूंह साइबर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के शातिर ठग को दबोचा, फर्जी सिम-खातों से 60-70 हजार की ठगी का खुलासा।

0

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | नूंह जिले की साइबर क्राइम टीम ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान जहीर अब्बास पुत्र सहजोर खान निवासी गांव बनारसी थाना पिनंगवां जिला नूंह के रूप में हुई है। आरोपी साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार हिरासत में आरोपी जहीर अब्बास ने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि करीब 7-8 महीने पहले वह बोने न्यूट्रिएंट्स कंपनी में काम करता था, जहां से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। बेरोजगारी और घरेलू जिम्मेदारियों के बोझ तले उसने मेवात के अन्य लड़कों से प्रेरित होकर साइबर फ्रॉड करने की ठान ली। इसके लिए उसने एक अज्ञात व्यक्ति से 4500 रुपये में 1500 प्रति सिम के हिसाब से तीन फर्जी सिम कार्ड खरीदे। इनके आधार पर फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर अंजान लोगों से दोस्ती की, चैटिंग के दौरान अश्लील फोटो-वीडियो भेजे और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे। हाल ही में उसने दिल्ली निवासी दीपक रहेजा का आधार कार्ड डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से लिंक किया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए आरबीएल बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक में खाते खुलवाए। ये फर्जी दस्तावेज गांव के ही सीएससी सेंटर चलाने वाले युवक ने तैयार करके दिए थे। जिसने आरोपी को कई फर्जी आधार, पैन कार्ड और वोटर आईडी भी मुहैया कराईं। जहीर अब्बास ने कबूल किया कि साइबर फ्रॉड से अब तक उसने 60-70 हजार रुपये कमाए, जिन्हें उसने घरेलू खर्च और मौज-मस्ती में उड़ा दिया। बरामदगी संभव न होने की बात कहते हुए उसने गुनाह की माफी मांगी। पुलिस ने आरोपी से फर्जी सिम, मोबाइल फोन और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। नूंह जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में यह बड़ी सफलता है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, जबकि उसके साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती और संवेदनशील कंटेंट शेयर करने से बचें तथा किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *