नूंह साइबर पुलिस की बड़ी सफलता: एक ही दिन में पांच साइबर ठग गिरफ्तार, फर्जी सिम और मोबाइल जब्त
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में पांच युवकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी पहचान छिपाकर ऑनलाइन ठगी का धंधा चला रहे थे, जिसमें निवेश के नाम पर लालच देना, फर्जी मैसेज भेजना और बार कोड के जरिए पैसे ऐंठना शामिल था। पुलिस ने 13 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की और उनके पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी तथा संदिग्ध डिजिटल सामग्री बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में सबसे पहले नफीस उर्फ नफ्फी पुन्हाना के गांव ठेक का निवासी शामिल है। वह फर्जी व्हाट्सएप आईडी और सिम का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड करता था। उसके फोन से बड़ी संख्या में बार कोड और आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट मिले। इसी तरह फिरोजपुर झिरका के गांव महूं निवासी सहरून पर फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर लोगों के खातों में पैसे डलवाने का आरोप है। उसके पास से वीवो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और 2580 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने दो और आरोपियों तालीम निवासी बीसरू और हसीन निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश के खामनी गांव का रहने वाला को भी पकड़ा, जो मिलकर नटराज पेंसिल कंपनी के नाम पर निवेश का झांसा देकर ठगी करते थे। इनके फोन में फर्जी व्हाट्सएप तथा फेसबुक अकाउंट, नटराज पेंसिल की फोटो, बार कोड और पेमेंट स्क्रीनशॉट मिले। कई शिकायतें इनके मोबाइल नंबर और आईएमईआई से लिंक हुईं। पिनंगवा क्षेत्र के गांव बूबलहेडी निवासी साहिद खान पर भी फर्जी बार कोड और टेक्स्ट मैसेज से ठगी करने का आरोप लगा। उसके फोन से राजस्थान और कर्नाटक में दर्ज दो ऑनलाइन शिकायतें जुड़ी मिलीं, जिसमें कुल 5000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी। सभी मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं । आरोपियों से गहन पूछताछ की गई और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया । सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला जेल नूंह भेज दिया गया है । जांच जारी है, जिसमें सह-आरोपियों की तलाश और तकनीकी साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है। नूंह पुलिस ने इस कार्रवाई को साइबर अपराध पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। लोगों से अपील की गई है कि अज्ञात लिंक, मैसेज या निवेश के ऑफर पर सावधानी बरतें और संदेहास्पद मामलों की शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर करें । नूंह क्षेत्र में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस की ऐसी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
