तिरंगा एलईडी लाइटों से जगमग हुआ नूंह शहर 

0

– तावड़ू रोड, पलवल रोड व राजकीय मेडिकल कालेज रोड पर एमसी एरिया में लगाई रंगीन लाइटें
– नूंह के सबसे व्यस्तम अडबर चौक पर लगाई गई हाई मास्क लाइट

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से नूंह शहर में तीन मुख्य सड़क मार्गों को तिरंगे की थीम पर रंगीन विद्युत लाइटों से सुसज्जित किया गया है, ताकि नगरवासी अपने गौरवशाली राष्ट्र के प्रतीकों के प्रति सम्मान और गर्व की अनुभूति कर सकें। इन तिरंगा लाइटों की आकर्षक सजावट से रात के समय में शहर के सड़क मार्ग अलग से ही चमक दिखाई दे रही है। नूंह शहर के सबसे व्यस्तम चौक अडबर मार्ग पर भी हाई मास्क लाइट लगाई गई है। 

 उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद नूंह की तरफ से शहर को जगमग करने के लिए इन तीनों मार्गों को तिरंगा लाइटों से सजाया गया है। पहला लघु सचिवालय मार्ग पर पलवल-टी प्वाइंट से गांव सालाहेड़ी तक, दूसरा नूंह शहर से शहीद हसन खां राजकीय मेडिकल कालेज मार्ग पर एमसी एरिया तक तथा तीसरा अडबर चौक से तावड़ू रोड पर एमसी एरिया तक यह रंगीन सजावटी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इन सभी लाइटों को लगाने का खर्च करीब 3 लाख रुपए आया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नूंह शहर की सुंदरता बढ़ाने व रात्रि के समय स्ट्रीट लाइटों की जरूरत के तहत ये रंगीन लाइटें लगाकर इन सड़क मार्गों को जगमग किया गया है। इन रंगीन लाइटों के लगने से रात्रि के समय शहरवासियों को भी काफी सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही इन तिरंगा लाइटों से शहरवासियों के लिए एक उत्सवमय वातावरण प्रदान करने व देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करने के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत करना है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, हमारी आज़ादी, हमारी संस्कृति और हमारे संघर्षों का प्रतीक है। यहां पर सुनिश्चित किया गया है कि यह सजावटी एलईडी लाइटें पर्यावरण अनुकूल के साथ ऊर्जा बचत भी कर रही हैं। 

 उपायुक्त ने शहरवासियों से अपील भी की है कि सभी नागरिक शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा जिला प्रशासन के प्रयासों का समर्थन करते हुए कूड़े-कचरे आदि का उचित निपटान सुनिश्चित करें। शहर की सजावट को नुकसान न पहुंचाएं तथा इन सजावटी लाइटों की भी सुरक्षा करें। उन्होंने बताया कि नप की तरफ से शहर के सबसे व्यस्तम चौक अडबर मार्ग पर भी हाई मास्क लाइटें लगाई गई हैं। इसके साथ ही खेड़ा मोड़ तक लाइटें लगाने की कवायद पर काम शुरू कर दिया गया है। इनके लगने से रात के समय शहर की खूबसूरती और निखरेगी। इन लाइटों के लगने से शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी खत्म होंगी। उन्होंने बताया कि नूंह शहर के लिए अभी कई और विकास कार्य करवाए जाने हैं, जिसमें अलवर मार्ग पर लघु सचिवालय मोड से शहीदी स्मारक पार्क तक करीब ढाई किमी लंबे एरिया में राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल व डेकारेटिव लाइट लगाना शामिल है। नगर परिषद इस कार्य पर दो करोड 48 लाख रुपये खर्च करेगा। राजमार्ग पर ग्रिल लगने के बाद शहरी क्षेत्र में पैदल यात्री कहीं पर भी डिवाइडर क्रॉस नहीं कर पाएंगे, जिससे असमय हादसा होने से भी निजात मिलेगी, वहीं लाइटों के लगने से इस मार्ग पर रात के समय रोशनी जगमगाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *