नूंह सीआईए ने पकड़ा 3000 रुपए का इनामी बदमाश, भिवाड़ी पुलिस को सौंपा।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह अपराध शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान के भिवाड़ी में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी की पहचान इशुब उर्फ यूसफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी गांव सुडाका थाना सदर नूंह के रूप में हुई है।
यह अपराधी राजस्थान के भिवाड़ी थाने में वर्ष 2007 में धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में वांछित था। राजस्थान पुलिस ने इस अपराधी पर 3,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था, जिसका आदेश भिवाड़ी पुलिस द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था। नूंह अपराध शाखा की टीम ने सूझबूझ से इस अपराधी को धर दबोचा और उसे आगे की कार्रवाई के लिए भिवाड़ी पुलिस को सौंप दिया।