सडक सुरक्षा को लेकर एनएसएस की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी की छात्राओं ने उन्हाणी में सडक जागरूकता रैली निकाली। जिसके माध्यम से उन्होंने आमजन को सुरक्षित यात्रा के लिए सडक एवं यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ विक्रम सिंह ने बताया कि एनएसएस की छात्राओं द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली में उन्होंने हाथों में पट्टिकाएं लेकर सुरक्षित जीवन जीने का संदेश भी दिया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सीमा एवं नीतू कुमारी ने सेवा पखवाडे के तहत कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का आह्वान किया। छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”, “सीट बेल्ट और हेलमेट है जरूरी”, “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” जैसे स्लोगन भी लिखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।
कनीना-सडक सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकालती महाविद्यालय की छात्राएं।