उन्हाणी महाविद्यालय में एनएसएस की छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दौरान छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया | इस बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सीमा यादव ने बताया कि उनकी ओर से स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को सफाई का संदेश दिया | उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी पहलुओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करना है |
एनएसएस की छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों व मुख्य मार्गो की सफाई की गई | स्वच्छता का महत्व केवल सुंदरता की पहचान नहीं बल्कि बीमारियों से निजात पाने का माध्यम भी है | स्वच्छता को अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं | शिविर में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि प्रो राजेश कुमार ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन में ढालने से स्वयं, मोहल्ला, गांव, समाज और देश का हित होता है | रोटी, कपड़ा और मकान के अतिरिक्त स्वच्छता बनाए रखना भी एक महत्वपूर्ण जरूरत है | इसका शुभारंभ स्वयं से करें तो अन्य को भी प्रेरणा मिलती है | एनएसएस की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की गई वहीं पेड़ पौधों की देखरेख में की गई |