एन एस एस शिविर – सी पी आर का विस्तृत ज्ञान सभी के लिए आवश्यक

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में लगाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आज प्रातः प्रार्थना सभा के साथ प्रारंभ हुआ तथा प्रधानाचार्य मनचंदा ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की फरीदाबाद शाखा के प्राथमिक चिकित्सा के वरिष्ठ लेक्चरर प्रेमचंद गौड़ से आग्रह किया कि स्वयंसेवकों को अपने अपार अनुभव एवम सी पी आर के विस्तृत ज्ञान से लाभान्वित करें।

पी सी गौड़ ने स्वयंसेवकों को सी पी आर के बारे में बहुत ही रोचक और सहज तरीके से बताया। उन्होंने किसी भी आपातकाल स्थिति से कैसा निपटा जाए और इमरजेंसी नंबर इत्यादि के बारे में भी स्वयंसेवकों को समझाया। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि किसी पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी या फिर किसी डॉक्टर ने सीपीआर देकर रोगी की जान बचाई, हाल ही में कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें बताया गया था मेट्रो सुरक्षाकर्मी या एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी ने किसी व्यक्ति की सीपीआर के माध्यम से जान बचाई। ऐसे में जानना आवश्यक है कि सीपीआर क्या होता है और इससे किस प्रकार से लोगों की जान बचाई जाती है सीपीआर का पूरा नाम कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सीपीआर में बेहोश व्यक्ति को प्रति मिनट एक सौ बीस की गति से हृदय दबाव दिया जाता है तथा माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन दी जाती हैं जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है साथ ही इससे शरीर में पहले से  ऑक्सीजन वाला खून संचारित होता रहता है। पी सी गौड़ ने डमी की सहायता से सभी स्वयंसेवकों को सी पी आर का डिमॉन्सट्रेशन दिया।  प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सी पी आर फर्स्ट एड के अंतर्गत प्रमुख लाइफ सेविंग तकनीक है जिस का ज्ञान होना सभी के लिए बहुत ही आवश्यक और लाभप्रद है। उन्होंने  मुख्य अतिथि का धन्यवाद प्रकट किया तथा शिविर के संचालन के लिए दोनों एन एस एस अधिकारियों सीमा और सुनील कुमार का शिविर संचालन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयंसेवकों और प्राध्यापकों जितेंद्र, प्रवीण, संदीप एवम कुलदीप का भी शिविर में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *