कनीना मंडी में अब कमजोर पडने लगी बाजरे की आवक
पिछले 4 दिन से घटी बाजरे की आवक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पिछले 20 दिनों से 10 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की आवक के बाद अब कनीना मंडी में बाजरे की आवक कमजोर पडने लगी है। पिछले 4 दिनों से 5 हजार क्विंटल से कम की खरीद की जा रही है। कनीना मंडी में शुक्रवार को 352 किसानों से 4235 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। जबकि बृहस्पतिवार को 3308 क्विंटल की खरीद की गई थी। हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा व मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि नियमित रूप से बाजरे की खरीद की जा रही है। कनीना-अटेली मार्ग स्थित नयी आनाज मंडी चेलावास में खरीद एजेंसी हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। सरकार की ओर से 15 नवम्बर तक खरीद किए जाने के आदेश हैं लेकिन बाजरे की आवक के मुताबिक सप्ताहभर तक खरीद चलने का अनुमान है। खरीदे गए बाजरे का उठान कर जींद तथा पलवल के गोदाम में भेजा गया है। एक अक्टूबर से बाजरे की खरीद शुरू की गई थी जो अब तक जारी है। अब बाजरे की आवक कम होने लगी है। खरीद एजेंसी द्वारा एमएसपी 2625 रूपे प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ किसान ई-खरीद पोर्टल से गेट पास लेकर मंडी में पंहुच रहे हैं। इस मौके पर मनीष गुप्ता,मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार, राधेश्याम, अशोक कुमार, संदीप, बंटी, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार उपस्थित थे।