बकाया टैक्स भरने के लिए अब शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे निगम ऑफिस

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | फरीदाबाद नगर निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय शनिवार को रविवार को खुले रहेगें ताकि निगम में किसी भी प्रकार के बकाया टैक्स को बकाया धारक जमा करा सकें। अब बकाया टैक्स को 29 और 30 मार्च के दिन भी नगर निगम के जोनल अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं ।
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ये ऑर्डर फाइनेंशियल ईयर( वित्त वर्ष2024-2025 )की 31 मार्च की क्लोजिंग के मद्देनजर जारी किए हैं ।