नगर पालिका चुनाव के द्वारा तैयार की गई अधिसूचना ली वापिस, काम रोका
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | नगर पालिका हथीन के चेयरमैन एवं पार्षदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए जो अधिसूचना जारी की थी, वह अब वापिस ले ली गई है। इस कारण मतदाता सूचियां तैयार करने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। नगर पालिका सचिव देवेंद्र कुमार माथुर ने बताया कि अधिसूचना वापिस लेने के आदेश आ चुके हैं। अब मतदाता सूचियों को तैयार करने का काम बंद कर दिया गया है। अधिसूचना के तहत पालिका चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 मार्च को होना था। इसके लिए 14 बूथ लेवल ऑफिसर्ज की ड्यूटी लगाई गई थी। अधिसूचना वापिस लेने के बाद अब यह लग रहा है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव अब नही होंगे। सम्भव है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद ही अब पालिका चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका हथीन का कार्यकाल 30 जून 2023 को ही समाप्त हो चुका है। वर्तमान में पालिका का कार्यभार एसडीएम बतौर प्रशासक सम्भाल रहे हैं।