लोकसभा आम चुनाव-2024, 10-फरीदाबाद लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी

0

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जारी की अधिसूचना, अधिसूचना के साथ ही नामांकन का कार्य भी शुरू
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद| 29 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर 10-फरीदाबाद लोकसभा के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के अधिसूचना जारी करने के साथ ही आम चुनाव के लिए नामांकन का कार्य भी शुरू हो गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत के अनुसार हरियाणा प्रदेश की 10 फरीदाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज दिनांक 20 मई 2024 को अधिसूचना जारी की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जारी की गई अधिसूचना के प्रारूप-1 में निर्वाचन की सूचना की एक-एक प्रति हिंदी व अंग्रेजी में आम जनता को सूचना के लिए व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। अधिसूचना के अनुसार फरीदाबाद-10 लोकसभा क्षेत्र का सदस्य निर्वाचित होना है। इसके तहत प्रत्याशी निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी-सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 29 अप्रैल 2024 से छह मई 2024 तक अवकाश के दिन को छोडक़र कमरा नंबर 108 प्रथम तल, उपायुक्त न्यायालय कक्ष, लघु सचिवालय सेक्टर-12 फरीदाबाद में दिए जा सकते हैं। नामांकन पत्र समीक्षा के लिए कमरा नंबर 108 प्रथम तल उपायुक्त न्यायालय कक्ष सेक्टर-12 फरीदाबाद में 7 मई 2024 को प्रात: 11 बजे तक लिए जाएंगे। नामांकन वापस लेने की सूचना या तो अभ्यार्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यार्थी द्वारा जो भी अभ्यार्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत किया गया है वह रिटर्निंग अधिकारी-सहायक रिटर्निंग अधिकारी उसके कार्यालय में 9 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे दे सकते हैं। निर्वाचन लड़े जाने की दिशा में 25 मई 2024 को प्रात: 7:00 बजे से सांय 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

सोमवार को पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र का प्रारूप प्राप्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *