प्रचंड गर्मी में सामान्यजन जीवन हुआ प्रभावित

0

City24news/सुनील दीक्षित
42 डिग्री तापमान में स्कूली के बच्चे हो रहे परेशान
 कनीना | बैसाख माह के पहले पखवाडे में 42 डिग्री तापमान के चलते प्रचंड गर्मी के मारे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गर्मी के तीखे तेवरों से स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं। गर्मी में स्कूलों की बसें भी गर्म हो जाती हैं। तपती सीटों पर विद्यार्थी बमुश्किल बैठ पाते हैं। दूसरी ओर गर्मी के चलते दोपहर के समय सडकों से वाहन कम दिखाई पडने लगते हैं। सडकों से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई हैं। जिसे लेकर सडकों पर चलने वाले वाहनों तथा वाणिज्यिक संस्थानों में आगजनी होने की घटनाओं की संभावना बन रही है। कनीना विकास खंड के 53 गावों में बने करीब 200 जोहडों में अधिकांश बरसाती पानी आधारित जोहड सूखे पडे हैं। पशु-पक्षी पानी की तलाश में ईधर-उधर भटक रहे हैं। नहरी पानी आधारित कुछ जोहडों में पानी है। ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों से सूखे जोहडों में पानी डालने की मांग की है। सोमवार को कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 164 दर्ज किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 15 मई तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा। धूप-छांव के साथ आंधीव बूंदाबांदी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *