गहरी धुंध व शीतलहर से सामान्य जनजीवन हुआ प्रभावित
-बसंत पंचमी के दूसरे दिन बिगडा मौसम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बसंत पंचमी के दूसरे दिन सोमवार को सुबह क्षेत्र में गहरी धुंध छाने तथा शीतलहर चलने से ठिठुरन महसूस हुई। धुंध छाने से सडक एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ। विभिन्न सडक मार्गों पर वाहन बत्ती जलाकर रेंगकर गुजरते रहे। दूसरी ओर सर्दी को लेकर ग्रामीण भी अलाव सेकेते नजर आए। इस ठंड से सामान्य जनजीवन पर भले ही प्रभावित हुआ हो लेकिन यह गेहूं व सरसों की फसल के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो रही है। इससे पूर्व तापमान में तेजी आने से गेहूं की फसल बढवार नहीं ले रही थी वहीं सरसों में सफेद तेल व मरोडिया रोग पनपने की आशंका बन गई थी। सोमवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय यादव ने बताया कि 5 फरवरी तक मौसम परिर्वतनशील रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादलवाई रहने तथा बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। जो रबि फसल के लिए लाभदायाी रहेगी।