अटेली हलके के नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय कनीना में लिए जाएंगे
5 से 12 सितंबर तक होने वाले नामांकन के लिए कर्मचारियों ने सभी तैयारियां मुकम्मल की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। अटेली हलके के नामांकन कनीना स्थित एसडीएम कोर्ट कैंपस में लिए जाएंगे। चुनाव में होने वाले खर्च का ब्योरा मेंटेन करने के लिए प्रत्याशी को बैंक में अलग से खाता खुलवाना पड़ेगा और लेनदेन इसी खाते से करना होगा।
अटेली हलके के आरओ एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों की मांग पर अब मतदान का दिन 5 अक्टूबर निर्धारित किया है वहीं चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 5 से 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। जिनकी जांच 13 सितंबर को होगी | 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की बजाय पहली बार हरेक हल्का वॉइज नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे | नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम रमित यादव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जो अपने कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगें। नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए लघु सचिवालय के कोर्ट कैंपस में एसडीएम डा जितेंद्र सिंह नामांकन लेंगे। महेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए एसडीएम संजीव कुमार रिटर्निंग अधिकारी के रूप में अपने कोर्ट रूम में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। अटेली हलके के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लेने के लिए कर्मचारियों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले सभी प्रत्याशी अपने कागजात की अच्छी तरह से जांच कर लें। कागज़ात पूरे होने के बाद नामांकन के लिए पहुंचे। ऐसा करने से उनका आवेदन रद्द होने से बच सकता है |