हसनपुर ब्लाक समिति के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | हसनपुर ब्लॉक समिति की चेयरमैन अंजू देवी के खिलाफ आज लघु सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव पास किया।।17 वोटों में 15 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में डाले। जबकि दो कैंसिल हो गए। एडीसी और बीडीपीओ की निगरानी में वोट डाले गए। विभाग के अधिकारियों ने अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को आगे के लिए भेज दिया है। अविश्वास प्रस्ताव का कारण चेयरमैन से सभी सदस्य खुश नहीं थे। बता दें कि हसनपुर ब्लॉक में कुल 21 वार्ड हैं। जिनमें नियमानुसार चुनाव करवाए गए थे और 21 उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज करवाई थी। जीत के बाद सभी की सहमति से वार्ड नंबर पांच से विजयी महिला उम्मीदवार मंजू देवी को चेयरमैन चुना गया था। इस प्रक्रिया के बाद से कार्य ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक से 17 ब्लॉक समिति के सदस्य चेयरमैन के खिलाफ हो गए। खिलाफ होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत गत 31 जनवरी को डीसी के पास अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी लगाई। इस अर्जी पर कार्य करते हुए आज सुनवाई हुई। अविश्वास प्रस्ताव की सुनवाई एडीसी व बीडीपीओ की निगरानी हुई में हुई। इस दौरान अविस्वाश प्रस्ताव के लिए वोटिंग करवाई गई। जिसमें 17 वोट डाले गए। गिनती के बाद 15 वोट अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में डाले गए। जबकि दो वोट किसी कारणवश अमान्य हो गई और चेयरमैन के अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। अविश्वास प्रस्ताव पास के लिए 14 वोटों की जरूरत थी। लेकिन यहां पक्ष में 15 वोट डले। हसनपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 17 से सदस्य कमल सिंह ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का कारण बताते हुए कहा कि चेयरमैन का व्यवहार लगभग सभी सदस्यों के प्रति सही नहीं था। कोई विकास कार्य के लिए फंड आता था। तो उस पर साइन नहीं होते थे। चेयरमैन मेंबरों के साथ मिलकर नहीं चलते थे। इसलिए अविश्वास लाया गया है। वही बीडीपीओ प्रवीन कुमार के मुताबिक हसनपुर ब्लॉक समिति की चेयरमैन मंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ है। उनके पास समिति के 17 सदस्यों ने वोट डाला। जिनमें से 15 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में डाले गए। जबकि किसी कारणवश दो वोट अमान्य हो गए। इस बारे में कानूनी प्रक्रिया के तहत सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के बारे में लिख दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *