नितिन सिधनवा ने लोहारू से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन दाखिल किया
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी| युवा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सिधनवा ने बुधवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में पहुंचकर टिकट के लिए आवेदन पत्र दाखिल किया । युवा कांग्रेस नेता नितिन सिधनवा दीपेंद्र सिंह हुड्डा करीबी माने जाते है । नितिन सिधनवा के टिकट के लिए आवेदन करते ही हल्के में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है क्या कांग्रेस इस नए युवा चेहरे पर दांव खेलेगी इस दौरान कांग्रेस नेता नितिन सिधनवा ने कहा यह आवेदन टिकट का नहीं लोहारू विधानसभा के अगले 5 वर्षों के विकास को गति प्रदान करने , युवाओं को रोजगार देने के लिए , लोहारू के हर मतदाता को उसके मत सही हक दिलाने के आवेदन किया है ये लड़ाई मेरी नहीं लोहारू के हर मतदाता की लड़ाई है इसलिए चौधरी भुपेंद्र हुड्डा , सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आशीर्वाद से कांग्रेस की टिकट लेकर आएंगे और लोहारू को उसका पुरा हक दिलाएंगे । लोहारू विधानसभा क्षेत्र में नितिन सिधनवा के स्वगीर्य चाचा ओमवीर बांगड़वा भी 1995 में जब चौधरी भुपेंद्र हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष थे उस समय से चौधरी भुपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है इसलिए लोहारू विधानसभा क्षेत्र में पुराने मेहनती कांग्रेसी कार्यकर्ता होने और युवा कोटे से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है दुसरी तरफ नितिन सिधनवा को पार्टी उम्मीदवार घोषित करती है एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा को टिकट मिलती है तो धनबल के दम पर पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बगावत करने वाले लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फिरेगा क्योंकि इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति पार्टी से बगावत करके जनता के बीच लोगों का रूझान नहीं हासिल कर पाऐगा अब देखने वाली बात यह होगी की क्या हरियाणा विधानसभा में हरियाणा और देश के सबसे युवा विधायक को चौधरी भुपेंद्र हुड्डा अपनी शतरंज रणनीति से अपने साथ हरियाणा विधानसभा में पहुंचा पाएंगे ।