नितिन गड़करी ने आफताब अहमद को नूंह अलवर फोर लेन बनाने का दिया आश्वासन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के पत्र का जवाब देते हुए आश्वासन दिया है कि नूंह अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन किया जाएगा और मामला विचाराधीन है। विधायक आफताब अहमद ने मंत्री नितिन गडकरी को गत वर्ष चार दिसंबर महीने में पत्र लिख कर इस राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को पूरा करने की मांग की थी, जिसके जवाब में गत 13 मार्च को केंद्रीय मंत्री ने विचाराधीन मामले के लिए विधायक को आश्वस्त किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जानकारी दी कि
गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के निर्माण कार्य को केंद्र सरकार ने अपने 2024 – 25 के सालाना प्लान में शामिल कर लिया है।
वहीं पिनंगवां में पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षों से खूनी रोड के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक है और इसे फोरलेन बनाने की मांग पिछले कई दशक से लगातार विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाई जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। विधायक आफताब अहमद लगातार 2019 से विधायक बनने के बाद इस मामले को विधानसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री सहित अन्य जगह उठाते रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस सड़क के काम को सालाना प्लान में शामिल करना काफी नहीं है, इससे पहले भी इसे वार्षिक प्लान में शामिल किया गया था लेकिन इस पर निर्माण कार्य लंबित है।
बता दें कि इस सड़क मार्ग पर तकरीबन 555 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी और इसकी लंबाई लगभग 47 किलोमीटर है। इस मार्ग को नूंह – नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन किया जाना है। इलाके के लोग पिछले कई दशक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग मजबूती से उठाते रहे हैं। इसको लेकर इलाके के लोगों ने पदयात्रा तक की है, लेकिन इस मार्ग को बनाने का भरोसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले कई सालों से इलाके के लोगों को दे रही है परंतु आज भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है।
कांग्रेस की हुड्डा सरकार में गुड़गांव से अलवर बोर्डर तक इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था, इस दौरान नूंह तक फोरलेन कार्य पूरा कर दिया गया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कार्य आगे नहीं बढ सका।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा भेजे गए जवाब में यह कहा गया है कि इस सड़क को इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन यानि ईपीसी मोड पर बनाया जाएगा। जिस कंपनी को इसका ठेका दिया जाएगा वह इसका सारा काम शुरू से आखिर तक देखेगी। आपको बता दें की गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए इस समय दो लाइन है और इसको फोरलेन बनाने की मांग पिछले करीब एक दशक से मजबूती से उठाई जा रही है। ऐसा शायद कोई दिन होगा, जब इस सड़क पर दुर्घटना नहीं होती और किसी न किसी व्यक्ति की या तो जान चली जाती है या उसके अंग भंग हो जाते हैं। इस सड़क पर हुई दुर्घटनाओं की वजह से बहुत से घरों के चिराग बुझ चुके हैं और अभी भी आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। यही कारण है कि इलाके के लोगों की इस समय सबसे मुख्य मांगों में से यह मांग बनी हुई है।
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि मालब तथा भादस गांव में प्रस्तावित बाईपास को दूसरे चरण में बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण को दो चरणों में करने का इशारा किया गया है। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनो में शुरू हो जाता है, तब भी इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने में तकरीबन दो – तीन वर्ष का समय लग सकता है। कुल मिलाकर भले ही गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन बनाने के लाख वादे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी इसे पूरी तरह से अमली जामा नहीं पहनाया गया है।
कांग्रेस विधायक आफ़ताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि इस मार्ग को जनहित को ध्यान में रखते हुए सालाना प्लान में शामिल करने के साथ-साथ इस पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाना चाहिए ताकि आए दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं से इलाके के लोगों को सुरक्षा मिल सके।