सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र नितेश को ग्रामीणों ने किया सम्मानित
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के निकटवर्ती गांव बव्वा निवासी छात्र नितेश कुमार द्वारा सीए, चार्टेड अकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिजनों तथा ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने उनके स्वागत में आयोजित समारोह में फूल माला पहनाकर एवं स्मृत चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। सूबेदार राजेश कुमार ने बताया कि उसके पुत्र नितेष कुमार ने बीते समय दा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा दी थी जिसका हाल ही में परिणाम जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने 155 अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि नितेश कुमार ने वर्ष 2016 में केंद्रीय विद्यालय फरीदकोट, पंजाब से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। छात्र की उपलब्धि पर सूबेदार कमल सिंह, राजीव कुमार,मिसरो देवी, सरोज देवी, घमंडीलाल, सुभाष चंद यादव, भीम सिंह पंच, बबलू पंच, सूबेदार सुरेश कुमार, लालाराम पूर्व पंच, रमेश कुमार, भजनलाल ने खुशी जताई है।
कनीना-सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र नितेश को सम्मानित करते ग्रामीण।
