निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत कराया गया निपुण मेला का आयोजन

0

निपुण से हो रहा है शिक्षा का विकास. प्रदीप अहलावत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
। एस आर एफ फाउंडेशन के द्वारा टपकन स्कूल के प्रांगण में निपुण मेला का आयोजन कराया गया जिसमें 19 गांव के 42 स्कूलों के 500 बच्चों तथा 75 अध्यापकों, 10 सरपंच , एस एम सी चेयरमैन 10 व 50 सामुदायिक मेंबर ने भाग लिया इस अवसर पर सभी स्कूलों के द्वारा 20 टी एल एम स्टॉल लगाई गई जिसमें निपुण गतिविधियों को सुचारू रुप से संचालन करने के लिए विभिन्न टीचिंग लर्निंग मेटेरियल, मॉडल तथा गतिविधि आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अध्यापकों ने नवाचार पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम में कक्षा में नवाचार के लिए शिक्षकों को स्कूल में बेहतर कार्य करने वाले मुख्याध्यापक को स्कूल में सहयोग प्रदान करने वाले सरपंचों तथा एसएमसी सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बेहतर स्टॉल लगाने वाले अध्यापकों तथा विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप अहलावत सीईओ जिला परिषद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुसुम मलिक जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में लेक्चर डाइट प्रमोद कुमार और रमजान, डॉ संजय इंचार्ज गेटी फिरोजपुर नमक, ए डी पी आर ओ अशोक राठी, व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सपना गांधी, सुमन मलिक, प्रदीप शर्मा , रहीमुद्दीन इत्यादि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप जी ने अपने संबोधन में कहा क़ी इस तरह के कार्यक्रम बच्चों मे उत्साह वर्धन का कार्य करते है तथा शैक्षणिक विकास करने में मदद करते हैं तथा एस आर फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर कर बच्चों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है एस आर एफ फाऊंडेशन की कार्य की सराहना की 

 इस कार्यक्रम में शाहपुर नंगली व कंवरसिका के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने अपने संबोधन में अध्यापकों व एस आर एफ फाऊंडेशन के कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर एस आर एफ फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा , अकरम सिद्दीकी, कमलेश्वर मिश्रा, शकील अहमद, सोनू शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, नूर आलम, फकरुद्दीन व स्कूल हेड मास्टर तथा एस आर एफ टीम, रोजकामेव, खेड़ला,टपकन के सरपंच मौजुद रहे इस कार्यक्रम में टपकन स्कूल के स्काउट एंड गाइड और एन एस के बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed