कुशालदास की स्मृति में स्याणा में हुआ रात्री जागरण व भंडारे का आयोजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव स्याणा में बाबा कुशालदास की स्मृति में रात्री जागरण व भंडारे का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रमुख डाॅ राकेश कुमार थे। रविवार रात्री के समय रामधन गोसवामी कागसर की ओर से धार्मिक भजन प्रस्तुत किए वहीं सोमवार को हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के प्रधान सोमदत्त ने बताया कि उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाता है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को आयोजित भंडारे के अवसर पर लीलाराम पार्षद, सरपंच वीरपाल, वासुदेव, रामकिशन, ताराचंद सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-स्याणा में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रधालु