गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक सभी कार्यदिवसों में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर 
मंगलवार को उपायुक्त ने पुन्हाना में सुनी लोगों की शिकायतें
बैठक में राजस्व विभाग के कामों की भी समीक्षा की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आगामी दिनों में लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जिला व उपमंडल स्तर पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निरंतर सभी कार्यदिवसों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वे स्वयं भी महीने में एक बार उपमंडल स्तर पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे, ताकि लोगों को अपने समस्या लेकर सर्दी जैसे खराब मौसम में चलकर जिला मुख्यालय नूंह न जाना पड़े। 

 उपायुक्त मंगलवार को उपमंडल पुन्हाना में लोगों की शिकायतें सुनने व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद स्थानीय पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। शिकायत को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा जाता है तथा बाद में उस शिकायत का फालोअप किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वे कल बुधवार 8 जनवरी को नूंह तथा वीरवार 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका उपमंडल में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इन तिथियों में अधिक से अधिक लोग अपनी जायज शिकायतों का समाधान करवाने के लिए उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं। सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार कर उनका उचित समाधान किया जाएगा।   

 उन्होंने कहा कि मंगलवार को जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित सभी समाधान शिविरों में कुल 33 शिकायतें आई हैं, जिनमें पुन्हाना में 25, नूंह में सात, तावड़ू में एक शिकायत प्राप्त हुई। तावड़ू उपमंडल पर आई एक शिकायत का तुरंत समाधान भी सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में जो शिकायतें पहुंच रहीं हैं, उनमें पानी निकासी, परिवार पहचान पत्र, गली-नाली के निर्माण से संबंधित थी। इन सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए इन्हें संबंधित विभागों में भेजा गया है, जहां पर इन शिकायतों पर उचित व यथासंभव कार्यवाही की जाएगी। संबंधित विभागों को पहले ही समाधान शिविर संबंधी शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने संंबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं। 

*राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की*

उपायुक्त ने समाधान शिविर के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुटेशन से संबंधित लंबित मामलों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि उपलब्ध रिसोर्स के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जहां पर मैनपावर की कमी है, उसे दूर किया जाएगा। आगामी दिनों में सभी समस्याओं का हल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में पेडिंग कार्यों को जल्द पूरा करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ उपमंडल अधिकारी (ना.) पुन्हाना संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed