उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में खंड तावड़ू के गांव जफराबाद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन आज।

0

 -जिला प्रशासन के सभी विभाग लोगों की शिकायतें सुन उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज 05 अगस्त को खंड तावड़ू के गांव जफराबाद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन गांव जफराबाद स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन के सभी विभाग उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याएं सुन उनका त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे।   

   नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित रहेंगे, जो सभी विभागों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। इस रात्रि ठहराव का अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिले, इसके लिए पंचायत विभाग द्वारा गांव में मुनादी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव में शिकायतों का पंजीकरण उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा द्वारा किया जाएगा। संबंधित शिकायतों को समाधान पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। गांव से प्राप्त होने वाले मांग-पत्रों का पंजीकरण जिला परिषद कार्यालय द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात्रि ठहराव वाले दिन सुबह से ही मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। आयुर्वेदिक कैंप भी आयोजित किया जाएं व ग्रामीणों को जरूरी उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।   

  उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा अपने उपकरण इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई जाए व खेती-बाड़ी इत्यादि से संबंधित कीटनाशक दवाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की जाए। पशुपालन विभाग द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे से ही पशु मैडिकल कैंप आयोजित किए जाएं। लीड बैंक मैनेजर नूंह द्वारा डीआरआई लोन, कृषि, मकान, स्वरोजगार ऋण व जनरल बैंकिग व फाइनेंशियल इंकलूजन सुनिश्चित करने के लिए उस क्षेत्र की संबंधित ब्रांच से तालमेल अपना कैंप लगाएं। बागवानी व वन विभाग पौधारोपण व बागवानी को प्रोत्साहन करने के लिए कैंप लगाएं। शिक्षा विभाग द्वारा रात्रि ठहराव के दौरान दिन में बच्चों के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएं। पुलिस विभाग व रैडक्रास सोसायटी नूंह तथा सिविल सर्जन नूंह द्वारा गांव में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरुकता के लिए कार्य करेंगे। उपायुक्त द्वारा गांव में स्थित आगनंवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा तथा सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी प्रकार की पेंशन स्कीमों का प्रचार किया जाएगा।  

 उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की ओर से परिवार पहचान पत्र के लिए गांव में कैंप लगाना सुनिश्चित किया जाएगा । इसके साथ ही गांव में आधार कार्ड अपडेशन का कार्य दोपहर 3 बजे से ही शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *