सूरजकुंड मेला में एनआईएफटी के मॉडल्स ने फैशन शो में बिखेरे जलवे

0

दर्शकों ने मॉडल्स के आकर्षक परिधान की जमकर की तारीफ
City24news/सुमित गोयल
सूरजकुंड (फरीदाबाद) । 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में मंगलवार को बड़ी चौपाल पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) की ओर से फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में मॉडल्स ने एक से एक बेहतरीन परिधान के डिजाइन के लुक से दर्शकों को खूब आकर्षित किया। 

एनआईएफटी ने सूरजकुंड मेला में अपनी अनूठी प्रस्तुति के रूप में शानदार फैशन शो का आयोजन किया। इस शो ने दर्शकों को भारतीय और वैश्विक फैशन ट्रेंड्स के मिश्रण से रूबरू कराया, जिसमें मॉडल्स ने रचनात्मकता और डिजाइन कौशल की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। फैशन शो में विभिन्न समकालीन और पारंपरिक डिजाइनों का मिश्रण देखने को मिला। यह फैशन शो सुरजकुंड आंतरराष्ट्रीय मेला के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य में फैशन की अहमियत को उजागर करता है। इस शो के माध्यम से उन्होंने भारतीय कारीगरी को वैश्विक मंच पर पेश कर फैशन के नए आयामों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *